David Warner practises one-handed catches in backyard during Self-Isolation. With most sporting activities either suspended or cancelled over fears surrounding the novel coronavirus pandemic many sportspersons have self-isolated themselves.The cricketers are spending times with their families in quarantine. Australia opener David Warner found a reasonable alternative to hone his catching skills amid the self-isolation.
कोरोना के प्रकोप को देखते हुए एक तरफ जहां पूरी दुनिया ठप पड़ी हुई है तो वहीं खेल जगत के भी सभी इवेंट्स को रद्द कर दिया गया है....ऐसे में क्रिकेटर्स अब सेल्फ आइसोलेशन में है जहां सभी अपने अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं...वहीं कई क्रिकेटर्स ऐसे हैं जो फिटनेस के लिए होम वर्कआउट या कोई इंडोर गेम खेल रहे हैं....ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर भी कैच प्रैक्टिस करते देखे गए वो भी अलग तरीके से..
#DavidWarner #IPL2020 #Coronavirus